Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Unit and Dimension MCQ || प्रमुख मात्रक व इकाईया || Hindi BIHAR Polytechnic

examnation Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

1.प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ?

1.दूरी
2.गति
3.प्रकाश
4.समय

उत्तर
1.दूरी

2.कार्य का मात्रक क्या है ?

1.न्यूटन
2.वॉट
3.जुल
4.डाइन

उत्तर
3.जुल

3.निम्नलिखित में से कौनसी राशि जड़त्व की माप है ?

1.विकिरण
2.द्रव्यमान
3.लंबाई
4.भार

उत्तर
2.द्रव्यमान

4.पारसेक किसकी इकाई है ?

1.दूरी का
2.समय का
3.प्रकाश का
4.चुंबकीय फ्लक्स का

उत्तर
1.दूरी का

5.ल्यूमन किसका मात्रक है ?

1.ज्योति फ्लक्स का
2.ज्योति तीव्रता का
3.तीव्रता का
4.इनमे से कोई नहीं

उत्तर
1.ज्योति फ्लक्स का

6.क्यूरी किसकी इकाई का नाम है

1.ऊर्जा का
2.ऊष्मा का
3.रेडियो-एक्टिवता का
4.तापक्रम

उत्तर
3.रेडियो-एक्टिवता का

7.दाब का मात्रक क्या है

1.अर्ग
2.डाइन
3.पास्कल
4.जुल

उत्तर
3.पास्कल

8. कैंडेला किसका मात्रक है

1.ज्योति तीव्रता >
2.ज्योति फ्लक्स
3.ज्योति प्रभाव
4.घनत्व

उत्तर
1.ज्योति तीव्रता >

9.जूल निम्नलिखित में से किसकी इकाई है

1.तापमान
2.दाब
3.ऊर्जा
4.बल

उत्तर
3.ऊर्जा

This is box title
Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

10.खाद्य ऊर्जा को हम किसकी इकाई में माप सकते हैं

1.केल्विन
2.जूल
3. कैलोरी
4.किलोग्राम

उत्तर
3. कैलोरी

11.विद्युत धारा की इकाई क्या है

1.एंपियर
2.कूलाम
3.वोल्ट
4.बल

उत्तर
1.एंपियर

12.डेसीबल में निम्नलिखित में से किसे मापा जाता है
1.लेंस
2.शक्ति
3.ध्वनि
4.बल

उत्तर
3.ध्वनि

13.लंबाई का एस आई (S.I)  मात्रक क्या है

1.मीटर
2.मिल
3.सेकंड
4.किलोग्राम

उत्तर
1.मीटर

14.एस आई (S.I.) पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?

1.डायऑप्टर
2.द्रव्यमान
3.मीटर
4.वोट

उत्तर
1.डायऑप्टर

15.द्रव्यमान का एस आई( S.I.) मात्रक क्या है ?

1.भार
2.किलोग्राम
3.केल्विन
4.मॉल

उत्तर
2.किलोग्राम

16.निम्नलिखित में से ताप का एस आई (S.I.) मात्रक क्या है

1.प्रकाश
2.केल्विन
3.एंपियर
4.वोट

उत्तर
2.केल्विन

17.समतल कोण को किसमें नापते हैं ?

1.रेडियन
2.स्टेरेडियम
3.दोनों
4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.रेडियन

18.निम्नलिखित मे से कौनसा तरगधैर्य का मात्रक नहीं हो सकता है ?

1.मीटर
2. मील
3.किलोमीटर
4.सेकंड

उत्तर
4.सेकंड

19.घन कोण को किसमें मापा जाता है ?

1. रेडियन
2.कूलाम
3.स्टेरेडियन
4.इनमे से कोई नहीं

उत्तर
3.स्टेरेडियन

20.आवेश का मात्रक क्या है

1.कुलाम
2.वॉट
3.एम्पियर
4.जुल

उत्तर
1.कुलाम

examnation Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Q1. बालू के एक कण की त्रिज्या 1.6 x 10-4 मी है। इस कण की त्रिज्या – ऐंग्स्ट्रॉम में होगी

(a) 1.6×106A
(b) 1.5×106 A
(c) 14 x 106A
(d) 1.2 x 106A

Answer

(a) 1.6×106A

Q2. एक मिनट में माइक्रो सेकण्ड होते हैं

(a) 7 x 107 माइक्रो सेकण्ड
(b) 6 x 107 माइक्रो सेकण्ड
(c) 5x 107 माइक्रो सेकण्ड
(d) 8×107 माइक्रो सेकण्ड

Answer

(b) 6 x 107 माइक्रो सेकण्ड

Q3. एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मी लम्बाई में जीवाणुओं की संख्या होगी

(a) 103
(b) 10-3
(c) 10-6
(d) 106

Answer

(d) 106

Q4. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 10-6 नैनो सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है। इलेक्ट्रॉन एक सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है

(a) 106
(b) 109
(c) 1015
(d) 1012

Answer

(c) 1015

Q5. किसी तारे से पृथ्वी तक प्रकाश के आने में 5 वर्ष लगते हैं। तारे की । पृथ्वी से दूरी किमी में होगी

(a) 3×108
(b) 15×108
(c) 4.73×1013
(d) 9.3×1012

Answer

(c) 4.73×1013

Q6. एक माइक्रोन में ऐंग्स्टॉम की संख्या होती है

(a) 104
(b) 106
(c) 109
(d) 1010

Answer

(a) 104

Q7. ऐंग्स्ट्रॉम किस भौतिक राशि का मात्रक है?

(a) ध्वनि के वेग का
(b) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य का
(c) प्रकाश के वेग का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(b) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य का

Q8. मुख्य पैमाने के एक भाग की लम्बाई 0.1 सेमी है तथा वर्नियर पैमाने के एक भाग की लम्बाई 0.9 मिमी है। वर्नियर स्थिरांक का मान है

(a) 0.1 सेमी
(b) 0.01 मिमी
(c) 0.01 सेमी
(d) 0.05 सेमी

Answer

(d) 0.05 सेमी

Q9. केल्विन किस राशि का मात्रक है?

(a) विद्युत धारा का.
(b) ताप का
(c) ज्योति तीव्रता का
(d) ऊष्मा का

Answer

(b) ताप का

Q10. एक नैनोमीटर तुल्य है

(a) 109 मिमी
(b) 10-6 सेमी
(c) 10-7 सेमी
(d) 10-9 सेमी

Answer

(c) 10-7 सेमी

Q11. वर्नियर कैलिपर्स में वर्नियर पैमाने के 50 भाग मुख्य पैमाने के 49 भागों के बराबर हैं। किसी वस्तु की लम्बाई नापते समय मुख्य पैमाने का पाठ्यक्रम 3.2 सेमी आया तथा वर्नियर का 16वाँ चिह्न मुख्य पैमाने के किसी चिह्न की सीध में पाया गया। यदि मुख्य पैमाने अर्द्ध मिमी में अंकित हो, तो वस्तु की लम्बाई होगी

(a) 3.36 सेमी
(b) 3.04 सेमी
(c) 3.216 सेमी
(d) 3.326 सेमी

Answer

(c) 3.216 सेमी

Q12. एक कण 17 सेकण्ड में 1260 मीटर दूरी तय करता है। उचित सार्थक अंकों में इस कण की चाल होगी

(a) 74.11 मी/से
(b) 74.1 मी/से
(c) 74 मी/से
(d) 74.0 मी/से

Answer

(c) 74 मी/से

Q13. एक घन की भुजा 1.2 सेमी मापी गई है। घन का आयतन शुद्ध सार्थक अंकों में बताइये।

(a) 1.72 सेमी2
(b) 1.7 सेमी2
(c) 1 सेमी2
(d) 1.72 सेमी2

Answer

(b) 1.7 सेमी2

Q14. प्रकाश वर्ष मात्रक है

(a) दूरी
(b) समय का
(c) द्रव्यमान का
(d) ज्योति तीव्रता का

Answer

(a) दूरी

Physics online test Bihar polytechnic entrance exam 

examnation Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Q15. लीटर किस पद्धति का मात्रक है?

(a) मीटरी
(b) MKS
(c) ब्रिटिश
(d) भारतीय

Answer

(a) मीटरी

Q16. ऐम्पियर वैद्यत धारा का मात्रक है

(a) CGS पद्धति में
(b) FPS पद्धति में
(c) SI पद्धति में
(d) MKS पद्धति में

Answer

(c) SI पद्धति में

Q17. एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11 x 10-26 ग्राम है तो 1 ग्राम में इलेक्ट्रॉन होंगे।

(a) 1.10 x 1025
(b) 1.093×1023
(c) 110×10-27
(d) 0.1093×1028

Answer

(a) 1.10 x 1025

Q18. बर्नियर कैलिपर्स की अल्पतम माप क्या होती है?

(a) 0.01 मिमी
(b) 0.02 मिमी
(c) 0.05 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

(a) 0.01 मिमी

Q19. स्क्रूगेज किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(a) माइक्रोमीट्री
(b) वर्नियर
(c) पेंच (screw)
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

(c) पेंच (screw)

Q20.0.01 मिमी कितने माइक्रोन के बराबर होता है?

(a) 100 माइक्रोन
(b) 10 माइक्रोन
(c) 1 माइक्रोन
(d) 50 माइक्रोन

Answer

(b) 10 माइक्रोन

Q21. 0.0001 में कितने सार्थक अंक हैं?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Answer

(a) एक

Q22. 0.06050 में सार्थक अंकों की संख्या है ।

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Answer

(d) चार

Q23. यूरेनियम के परमाणु का द्रव्यमान 3.7 x 10-25 किग्रा है। यूरेनियम के परमाणु का द्रव्यमान कोटिमान में है।

(a) 10-25
(b) 10-24
(c) 10-22
(d) 10-23

Answer

(b) 10-24

Q24. संख्या 0.000006 का कोटिमान होगा

(a) 10-5
(b) 10-3
(c) 10-4
(d) 10-6

Answer

(a) 10-5</sup
examnation Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Q25. एक कागज की मोटाई 0.0542 सेमी है। मापन में सार्थक अंक होंगे

(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer

(c) 3

Q26. निम्नलिखित में कौन-सा पाठ्यांक सर्वाधिक शुद्ध है?

(a) 4500 ग्राम
(b) 450 x 103 ग्राम
(c) 4.5 किग्रा
(d) 45 x 103 ग्राम

Answer

(c) 4.5 किग्रा

Q27. कोई कण 15 सेकण्ड में 1.368 मीटर दूरी तय करता है। उचित सार्थक अंकों में इस कण की चाल होगी।

(a) 91 मी/से
(b) 31 मी/से
(c) 41मी/से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

(a) 91 मी/से

Q28. चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी 3.84 x 10 किमी है। चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी का कोटिमान है

(a) 107 किमी
(b) 1011 किमी
(c) 106 किमी
(d) 109 किमी

Answer

(c) 106 किमी

Q29. 4270 का कोटिमान है।

(a) 102
(b) 103
(c) 104
(d) 106

Answer

(c) 104

Q30. एक विद्यार्थी मीटर पैमाने से किसी डोरी की लम्बाई 75.5 सेमी नापता है तथा दूसरा विद्यार्थी स्क्रूगेज से तार का व्यास 0.755 सेमी नापता है। तब यथार्थता होगी

(a) समान
(b) असमान
(c) 10 सेमी
(d) ज्ञात नहीं कर सकते

Answer

(a) समान

Q31. किसी स्क्रूगेज के शीर्ष पैमाने पर 50 भाग अंकित है, यदि पेंच का चूड़ी अन्तराल 1 मिमी हो तो स्क्रूगेज का अल्पतमांक होगा

(a) 0.50 मिमी
(b) 0.002 मिमी
(c) 0.02 मिमी
(d) 0.05 मिमी

Answer

(a) 0.50 मिमी

Q32. सुग्राही संयंत्र से मापन करने पर शुद्धता बढ़ जाती है क्योंकि इसकी

(a) इसकी अच्छी फिनिश है.
(b) इसका सार्थक अंक अधिक है
(c) इसकी आंशिक त्रुटि समाप्त कर ली जाती है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(b) इसका सार्थक अंक अधिक है

Q33. पिच्छट त्रुटि का कारण है

(a) पेंच का सिरा घिस जाना
(b) पेंच का ढिबरी में ढीला हो जाना
(c) असमान चूड़ी अन्तराल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(b) पेंच का ढिबरी में ढीला हो जाना

Q34. एक आयताकार तख्ते की लम्बाई 1.4 मी तथा चौड़ाई 84 सेमी है। तख्ने का क्षेत्रफल उचित सार्थक अंकों में होगा

(a) 1.176 मी2
(b) 1.18 मी2
(c) 1.2 मी2
(d) 1.12 मी2

Answer

(c) 1.2 मी2

Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Q35. एक वर्नियर कैलिपर्स का अल्पतमांक 0.01 सेमी है। इससे किसी वस्तु की लम्बाई नापते समय मुख्य स्केल का पाठ्यांक 2.7 सेमी आया तथा वर्नियर का 5वाँ चिह्न मुख्य स्केल के किसी चिह्न की सीध में पाया गया। वस्तु की लम्बाई होगी

(a) 2.75 सेमी
(b) 3.75 सेमी
(c) 1.75 सेमी
(d) 4.75 सेमी

Answer

(a) 2.75 सेमी

Q36. स्क्रूगेज का मुख्य पैमाना मिमी में अंशाकित है तथा वृत्तीय पैमाने पर 100 बराबर भाग है। उस तार का व्यास क्या होगा जिसको स्क्रूगेज के दोनों स्टैण्ड के बीच रखने पर मुख्य पैमाने पर पाठ्यांक 3 चिह्न तथा वृत्तीय पैमाने पर 60 चिह्न आता है? (शून्यांक त्रुटि = + 4 चिह्न)

(a) 0.242 सेमी
(b) 9.356 सेमी
(c) 0.0356 सेमी
(d) 0.0242 सेमी

Answer

(b) 9.356 सेमी

Q37. एक पुस्तक के कागज की मोटाई 15 माइक्रोन है। अगर इसे मिमी में व्यक्त किया जाये तो इस में सार्थक अंकों की संख्या होगी

(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3

Answer

(b) 5

Q38. एक वृत्तीय मुख्य पैमाने का अल्पतम अंश 0.5° है इस पर लगे वर्नियर पैमाने के 60 अंश मुख्य पैमाने के 59 अंशों के बराबर है। वर्नियर का अल्पतमांक है

(a) 30”
(b) 60″
(c) 15′
(d) 20′

Answer

(a) 30”

Q39. गोले की त्रिज्या की मापन में त्रुटि 1% है। इसके आयतन की गणना में त्रुटि होगी?

(a) 1%
(b) 3%
(c) 5%
(d) 7%

Answer

(b) 3%

Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Q40. 0.310 x 103 में सार्थक अंकों की संख्या क्या है?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

Answer

(b) 3

examnation Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic


Units and dimensions objective questions pdf 

[ 41 ] जूल सेकंड किसकी इकाई है

(A) दाब
(B) कार्य
(C) संवेग
(D) कोणीय संवेग

Answer ↔ D

[ 42 ] निम्न में से कौनसी ऊष्मा की इकाई नहीं है

(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) कैलोरी
(D) अर्ग

Answer ↔ A

[ 43 ] एस आई पद्धति में कुल मूल मात्रकों की संख्या कितनी है

(A) 7
(B) 3
(C) 5
(D) 9

Answer ↔ A

[ 44 ] सूर्य का तापमान निम्न में से किसके द्वारा मापा जाता है

(A) प्लैटिनम थर्मामीटर
(B) पायरोमीटर
(C) गैस थर्मामीटर
(D) वेपर प्रेशर थर्मोमीटर

Answer ↔ B

[ 45 ] विद्युत आवेश के अंतरराष्ट्रीय मानक इकाई क्या है

(A) एम्पियर
(B) कुलाम
(C) इ. एस. यु
(D) केल्विन

Answer ↔ B

unit and dimension objective question Polytechnic

[ 46 ] बैरोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसके मापन में किया जाता है

(A) बल
(B) तापमान
(C) वेग
(D) तरंगदैधर्य

Answer ↔ B

[ 47 ] डाईओप्टर किसकी इकाई है ?

(A) लेंस की क्षमता की
(B) प्रकाश की तीव्रता की
(C) लेंस की फोकस दूरी की
(D) ध्वनि की तीव्रता की

Answer ↔ A

[ 48 ] निम्न में से कौन सी राशि जड़ता की मापक इकाई है

(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) भार

Answer ↔ B

[ 49 ] चाल एक राशि है

(A) अदिश
(B) सदिश
(C) समदिश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ↔ A

[ 50 ] विस्थापन है

(A) अधिकतम दूरी
(B) न्यूतनतम दूरी
(C) मध्यतम दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ↔ B

Bihar polytechnic entrance exam physics ka objective question

[ 51 ] विस्थापन में परिवर्तन की दर को कहते हैं

(A) वेग
(B) त्वरण
(C) दूरी
(D) चाल

Answer ↔ B

[ 52 ] त्वरण का मात्रक है

(A) मी/से2
(B) किमी/से
(C) किग्रा/घंटा
(D) कोई नहीं

Answer ↔ A

[ 53 ] फैदोमीटर का उपयोग होता है

(A) गाड़ी की गति मापने में
(B) वायुयान की गति मापने में
(C) पृथ्वी के केंद्र तक जाने में
(D) समुद्र की गहराई मापने में

Answer ↔ D

Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic


[ 54 ] अभी हाल ही 2019 में आईपीएल का कौन सा संस्करण सम्पूर्ण हुआ है?

(A) 10वां
(B) 11वां
(C) 12वां
(D) 13वां

Answer ↔ C

[ 55 ] क्रिकेट के खेल में खिलाडी बॉल पकडते समय अपने हाथ पीछे कर लेता है जिससे –

(A) समय का मान कम हो जाता है
(B) समय का मान बढ़ जाता है
(C) बल का मान नियत हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ↔ B

[ 56 ] जब किसी वस्तु पर लगने वाला वल और वस्तु का विस्थापन एक ही दिशा में हो तो कार्य होता है

(A) धनात्मक कार्य
(B) शून्य कार्य
(C) ऋणात्मक कार्य
(D) अनन्त कार्य

Answer ↔ A

Bihar polytechnic mapan objective question  Bihar polytechnic

[ 57 ] बालू के एक कण की त्रिज्या 1.6 x 10 4 मीटर है । ऐंस्ट्रॉम में इसका मान है

(A) 1.6 A°
(B) 1.6 x 1010
(C) 1.6 x 106
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ↔ C

[ 58 ] एक नैनोमीटर बराबर है

(A) 109 मीटर
(B) 10-9 मीटर
(C) 10-10 मीटर
(D) 10-4 मीटर

Answer ↔ B

[ 59 ] निम्नलिखित में से कौन-सी दूरी नैनोमीटर में सुविधापूर्वक लिखी जा सकती है ?

(A) केशनली का व्यास
(B) कागज की मोटाई
(C) पृथ्वी से शुक्र तक की दूरी
(D) परमाणु का व्यास

Answer ↔ D

[ 60 ] प्रकाश-वर्ष किसका मात्रक है ?

(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रकाश का चाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ↔ B

[ 61 ] 1 क्विंटल बराबर है

(A) 1000 किलोग्राम
(B) 102 किलोग्राम
(C) 106 किलोग्राम
(D) 104 किलोग्राम

Answer ↔ B

[ 62 ] पारसेक (Parsec) मात्रक है

(A) खगोलीय दूरियों का
(B) नाभिकीय दूरियों का
(C) समय का
(D) सुपरसोनिक की गति का

Answer ↔ A

Polytechnic matrak AVm mapan ka objective question

[ 63 ] 1 पारसेक का मान है

(A) 1 प्रकाश-वर्ष
(B) 3.2616 प्रकाश-वर्ष
(C) 106 किलोमीटर
(D) 1015 मीटर

Answer ↔ B

[ 64 ] एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन हो, तो 1 मीटर लम्बाई में जीवाणु की संख्या होगी

(A) सौ
(B) पाँच करोड़
(C) एक हजार
(D) दस लाख

Answer ↔ D

[ 65 ] किसी वस्तु की गति को सुपरसोनिक गति कहा जाता है जबकि उसकी मैक संख्या –

(A) शून्य हो
(B) एक हो
(C) एक से अधिक हो
(D) शून्य व एक के बीच कुछ भी हो

Answer ↔ C

[ 66 ] फैदम (Fathom) मात्रक है

(A) जलयान का वेग नापने का
(B) समुद्र की गहराई नापने का
(C) जलयान की दूरी मापने का
(D) चक्रवात के वेग को नापने का

Answer ↔ B

[ 67 ] एक प्रकाश-वर्ष बराबर है, लगभग –

(A) 1011 किमी.
(B) 1015 मीटर
(C) 1016 मीटर
(D) 1014 मीटर

Answer ↔ C

[ 68 ] जड़त्व आघूर्ण का मात्रक है

(A) किलोग्राम-मीटर
(B) किग्रा2-मीटर-2
(C) किलोग्राम2-मीटर
(D) किलोग्राम-मीटर2

Answer ↔ D

[ 69 ] प्रतिबल का मात्रक है

(A) न्यूटन
(B) न्यूटन-मीटर
(C) न्यूटन-मीटर-3
(D) न्यूटन-मीटर-2

Answer ↔ D

[ 70 ] विकृति का मात्रक है

(A) मीटर
(B) प्रतिमीटर
(C) न्यूटन प्रति मीटर
(D) कोई मात्रक नहीं

Answer ↔ D

[ 71 ] यंग प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक है

(A) न्यूटन-मीटर2
(B) न्यूटन प्रति मीटर
(C) न्यूटन प्रति मीटर
(D) न्यूटन मीटर

Answer ↔ B

[ 72 ] S.I पद्धति में ताप का मात्रक है

(A) डिग्री सेन्टीग्रेड
(B) डिग्री सेल्सियस
(C) केल्विन
(D) डिग्री फारेनहाइट

Answer ↔ C

Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic Unit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR PolytechnicUnit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR PolytechnicUnit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR PolytechnicUnit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR PolytechnicUnit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR PolytechnicUnit and Dimension MCQ In Hindi BIHAR Polytechnic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *