bharti bhawan class 10 chapter Electric Current long question
4. विद्युत धारा प्रवाह के कारण किसी प्रतिरोधक में उत्पन्न ऊष्मा का व्यंजक प्राप्त करें।
उतर – माना की किसी चालक PQ, जिसका प्रतिरोध R है, के सिरों के बीच विभवांतर V स्थापित किया गया है (इस चित्र को भारती भवन की पुस्तक में पृष्ठ संख्या 74 में चित्र 4.18 को देखकर खींच ले)।
यदि चालक PQ में विधुत धारा I समय t तक प्रवाहित होती है तो चालक के सिरे तक प्रवाहित होनेवाली आवेश का परिमाण
Q = It
अब चालक के एक सिरे दूसरे सिरे तक Q आवेश को विभवांतर V के अधीन ले जाने में किया गया कार्य
W = QV
अब, W = QV = ItV = VIt
अब ओम के नियम से V = IR
तो W = VIt = (IR)It = I 2Rt
विद्युत धारा प्रवाह के कारण किसी प्रतिरोधक R में उत्पन्न ऊष्मा का व्यंजक
W = I2Rt है।
bharti bhawan class 10 chapter Electric Current long question
5. विद्युत बल्ब का सचित्र वर्णन करें।
उतर – विद्युत बल्ब एक प्रकाश देने वाला विद्युत युक्ति है जिसमे एक पतले तार की ऐंठी हुई टंगस्टन की कुंडली होती है जिसे फिलामेंट कहते हैं। टंगस्टन का फिलामेंट इसलिए बनााया जाता है क्योंकि इसका गलनांक अत्यधिक उच्च (3400°C) होता है। यह फिलामेंट मोटे अधारी तारों द्वारा धातु के दो स्पर्शक बटनों या स्टैंडों द्वारा जुड़ा हुआ होता है। फिलामेंट एक कांच के बल्ब में बंद रहता है। बल्ब के अंदर निम्न दाब पर हीलियम और आर्गन जैसे आर्गन गैसों का मिश्रण प्राय भरी जाती है।
इस चित्र को भारती भवन की पुस्तक में पृष्ठ संख्या 76 में चित्र 4.19 को देखकर बना लें।
bharti bhawan class 10 chapter Electric Current long question
6. विद्युत फ्यूज का सचित्र वर्णन करें।
उतर – बिजली के उपकरणों को विधुत धारा की अधिक प्रबलता से बचाने के लिए जिससे बिजली कोई भी उपकरण नहीं जले या खराब हो विधुत परिपथ में कांच की नली या चीनी मिट्टी या एक तरह के प्लास्टिक से ढके एक विद्युत उपकरण होता है जिसे फ्यूज कहते हैं। फ्यूज जस्ता या सीसा और टीन का मिश्रधातु का तार होता है जिसकी प्रतिरोधकता अधिक और गलनाँक कम होता है। अतः जब भी परिपथ में अचानक विद्युत धारा की प्रबलता का प्रवाह अवश्यकता से अधिक बढ़ जाता है तो ये फ्यूज जल या उड़ या गल जाता है जिससे घर में लगे विद्युत उपकरण जलने से या खराब होने से बच जाते हैं।
इस चित्र को भारती भवन की पुस्तक में पृष्ठ संख्या 77 में चित्र 4.20 को देखकर बना लें।
bharti bhawan class 10 chapter Electric Current long question
bharti bhawan class 10 chapter Electric Current long question